आरयू में एकेडमिक काउंसिल की बैठकः डेढ़ घंटे की होगी परीक्षा, 50 फीसदी सवाल करने जरूरी
प्रेक्टिकल में नंबर रिकॉर्ड से दिए जाएंगे
राजस्थान विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाएं इस माह में शुरू होने वाली है। इसकी तैयारियां आरयू प्रशासन करने में लगा हुआ है। इस परीक्षा में इस बार भी डेढ़ घंटे का ही पेपर होगा, जिसमें छात्रों को 50 फीसदी सवाल करने होंगे, लेकिन पेपर पूरे सौ फीसदी सिलेबस से पूछे जाएंगे।
ऐसे में छात्रों को पूरा सिलेबस पढ़ना होगा और उसके अनुसार तैयारी करनी होगी। आखू के सीनेट हॉल में शुक्रवार को हुई एकेडमिक काउंसिल ने यह निर्णय लिया। इस दौरान आरयू के काउंसिल के सदस्यों ने परीक्षाओं सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से मंथन किया और फैसले भी लिए। काउंसिल ने प्रेक्टिकल परीक्षा में नंबर भी प्रेक्टिकल रिकॉर्ड से दिए जाने का फैसला लिया है।