महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में जारी किया परीक्षा का नया पैटर्न - MDSU Final Year Exam 2022 - Paper Pattern and syllabus | MDSU BSC BCOM BA FINAL YEAR EXAM DATE 2022 :
Mdsu की परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह में होगी शुरू
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी। यह निर्णय मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की 68वीं बैठक में लिया गया। बैठक परीक्षा पैटर्न से संबंधित वन प्वाइंट एजेंडा के तहत ही बुलाई गई थी, लेकिन बाद में परीक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और विद्यार्थियों को राहत देने वाले निर्णय लिए गए हैं।
हर सप्ताह विभागवार विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनने का भी निर्णय लिया गया है। यह सुनवाई खुद कुलपति करेंगे। इस तरह का निर्णय पहली बार लिया गया है।
कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। बृहस्पति भवन के सभा कक्ष में हुई बैठक में तय किया गया है कि इस बार भी परीक्षा की अवधि तीन घंटे के बजाय डेढ़ घंटे की ही होगी। एसी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा के हर एक प्रश्न पत्र के लिए डेढ़ घंटे का का समय निर्धारित रहेगा। आगामी सभी परीक्षाओं में एक समान पैटर्न लागू किया जाएगा।
हर यूनिट में 50% प्रश्न करने होंगे
इस बार होने वाली परीक्षा पैटर्न में यूनिट आधारित अथवा की बाध्यता खत्म कर दी गई है। बैठक में तय किया गया है कि प्रश्न तीन तरीके के पूछे जाएंगे। इसमें अतिलघुउत्तरीय प्रश्न लघुउत्तरीय और निबंधात्मक उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी विद्यार्थियों के लिए आंतरिक विकल्प की व्यवस्था रहेगी। प्रश्नों को अलग अलग यूनिट में बांटा जाएगा और हर यूनिट से 50 फीसदी प्रश्न हल करना होंगे। इस बार इस बार यूनिट आधारित कोर्स को विकल्प के रूप में लागू किया जाएगा।
एक दिन में एक संकाय की एक परीक्षा
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक दिन में एक ही प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए विषय वार परीक्षा की बैठक व्यवस्था करने का भी निर्णय लिए गए।