Pan Card Apply Online free 2022 - NSDL Pan Card Apply Online in Hindi 2022

आयकर विभाग सेवाएं (Income Tax Department Services)


    PAN कार्ड आवेदन और संशोधन (PAN Card Application and Update


    Sarkari News , Sarkari Yojana , PAN Card


    नए PAN (Permanent Account Number) के लिए आवेदन प्रक्रिया में दो मूलभूत हिस्से होते हैं, सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होता है और दूसरा आयकर विभाग द्वारा कार्ड का वितरण होता है। PAN एक महत्वपूर्ण संख्या और दस्तावेज है जो सरकार द्वारा बैंक जमा, म्यूचुअल फंड खरीद बीमा खरीद संपत्ति खरीद आदि जैसे विभिन्न लेनदेन में अनिवार्य है।



    PAN Card के लिए Apply कैसे करें Online 2022 :


    PAN के लिए ऑनलाइन आवेदन, नए PAN जारी करने तथा PAN कार्ड के विवरणों (details) के सुधार (correction) के लिए किया जा सकता है। आपके पास PAN कार्ड नहीं है, तो आप नया PAN प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों (steps) का उपयोग कर सकते हैं:


    ➣  अपने ब्राउज़र में NSDL (National Securities Depository Limited) वेबसाइट को खोलें (https://tin.tin.nsdl.com/pan/form49Adsc.html) और फॉर्म 49A ऑनलाइन भरे। किसी भी जानकारी में यदि कुछ गलत दर्ज कर दिया है तो उसकी समीक्षा (review) करें और संपादित (edit) करें।


    ➣ वेबसाइट आपको प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान के लिए एक भुगतान गेटवे (payment gateway) पर भेज देगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑफ़लाइन भुगतान शुल्क के लिए चेक या डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग किया जा सकता है।


    ➣ एक बार पैसे का भुगतान करने के बाद, उपयोगकर्ता के रेफेरेंस के लिए एक acknowledgement number दिया जाता है। आपके PAN रिक्वेस्ट के स्टेटस को इस संदर्भ संख्या के माध्यम से ट्रैक किया जा सकता है। संदर्भ संख्या acknowledgement receipt पर होती है।


    ➣ आवेदक को स्वीकृति (acknowledgement receipt) का प्रिंट आउट, पते (address) और पहचान (identity) प्रमाण के दस्तावेजों और दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेजना आवश्यक है।


    ➣ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सारे दस्तावेज प्राप्त होने पर उनकी जांच करता है और संतोषजनक पाए जाने पर आवेदक को एक नया PAN जारी कर दिया जाता है। आपके पंजीकृत email ID पर PAN विवरण और PAN Card के डिस्पैच के बारे में जानकारी भेजी जाती है। 




    PAN कार्ड विवरण में अपडेट (Updation in PAN Card Details) : 


    PAN आवेदन फार्म का उपयोग करके अपने PAN जानकारियों को Correct कर सकते हैं। फ़ॉर्म को पूरी तरह से भरना चाहिए और जहाँ परिवर्तन की आवश्यकता हो, उन बॉक्स को tick किया जाना चाहिए। आपके द्वारा अपलोड किये गए सुधारों (corrections) को apply कर दिया जाएगा लेकिन आपका Permanent Account Number (PAN) नहीं बदलेगा। अपडेटेड सूचना के साथ एक नया PAN Card आवेदक को भेज दिया जाएगा।


    उपयोगी जानकारी :

    आपकी सुरक्षा के लिए एवं additional authentication के लिए कई वेबसाइट आपको security questions पूछेंगे । आपको ये security questions और उत्तर (answers) याद रखना चाहिए क्योंकि वेबसाइट उपयोगकर्ता) से authentication हेतु किसी भी समस्या जैसे की पासवर्ड भूलना (forgot password) आदि के मामले में इसको पूछा जाएगा।



    आज आपने क्या सीखा( Conclusion) : 

     आज आपने जाना की  - " pan card apply online 2022 " । आशा है आपको इस पोस्ट से pan card ke liye online apply kaise kare - इसके बारे में जानकारी जरुर प्राप्त हुई होगी । 

    आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तो के साथ शेयर करें धन्यवाद।



    Related Queries :


    pan card apply,

    nsdl pan card apply,

    pan card application form,

    pan card online application,

    nsdl pan apply

    e pan card apply

    online pan application

    nsdl pan reprint

    new pan card apply 

    Arjun Singh

    नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम अर्जुन सिंह है, मैं अभी बी.कॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं । मुझे लेख लिखना बहुत पसंद है इसलिय में ये ब्लॉग बनाया है, मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

    Previous Post Next Post