Aadhar Card Online Registration 2022 || Aadhar Card Ke Liye Online Apply Kaise Karen || Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare 2022 || Aadhar Card Update online 2022

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे :

aadhar card online registration,aadhar card mobile number registration online link,new aadhar card apply,pvc aadhar card apply, aadhar card apply online, baal aadhaar card online registration,aadhar card enrollment center near me,aadhaar enrollment agency registration online 2020,aadhaar enrollment agency registration online 2021,aadhar card online registration appointment, aadhar card ko bank account se kaise link kare , aadhar ko bank se link kaise kare,bank account ko aadhar se link kaise kare , आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे, आधार कार्ड को बैंक से कैसे लिंक करें, आधार कार्ड को बैंक से कैसे लिंक करे,आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-, ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाएं, आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ,online आधार कार्ड कैसे बनाएं |


online aadhar card registration
Adhar Card Online Registration



    Aadhar Card Kya Hota Hai ( आधार कार्ड क्या है ) : - 

    आधार सेवाए  ( Aadhar Services ) : 



    आधार 12 अंकों की विशिष्ट (unique) पहचान संख्या है जो सभी भारतीय निवासियों को उनके बायोमेट्रिक (biometric) और जनसांख्यिकीय (demographic) डेटा के आधार पर, भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण (Statutory Authority) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India-UIDAI), के द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति, शिशु से वयस्क तक (infants to an adult), जो भारत का निवासी है और UIDAI द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया (Verification Process) को पूरा करता है, आधार के लिए नामांकन के लिए आवेदन कर सकता है। यह संख्या नागरिक के मूल जनसाख्यिकीय (basic demographic) और बायोमेट्रिक जानकारी जैसे कि फोटोग्राफ, दसों उंगलियों के निशान और दो iris scans से जुड़ी होती है, जो एक केंद्रीकृत डेटाबेस (centralized database) में स्टोर होती है। आधार कार्ड नामांकन निः शुल्क है।

     

    आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज / aadhar card ke liye kya kya document chahiye : - 

    • पैन कार्ड 
    • पासपोर्ट 
    • राशन कार्ड 
    • मतदाता पहचान पत्र 
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    • फोटो पहचान पत्र ( भारत सरकार द्वारा जारी )
    •  
    •  
    • फोटो पहचान पत्र by PSU 
    • नरेगा रोजगार कार्ड 
    • शादी कका प्रमाण पत्र 
    • आवेदक क पता एड्रेस कार्ड ओर फोटो by डाक विभाग 
    • पेंशनर का फोटो कार्ड 
    • विकलांग चिकिस्ता प्रमाण पत्र अथवा वो पहचान पत्र जो प्रशाशन , राज्य सरकार , केंद्र सरकार द्वारा जारी हो |

     

    आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाएं |How to make aadhar card |New Aadhar Card Apply Online :-

    online आधार कार्ड कैसे बनाये यह जानने के लिए आपको यह आर्तिक्ले पूरा पड़ना होगा , आपको सब समझ आ जायेगा |

    Step 1 : आपको ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहेले अपने ब्राउज़र मे UIDAI अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |

    Step 2 : https://appointments.uidai.gov.in के पेनल मे जाना होगा |

    Step 3 : वहा पहुचने के बाद आपको सबसे पहले अपने राज्य ( state )  को सेलेक्ट करना होगा |

    Step 4 : फिर आपको वहा पर अपने जिला / शहर क चयन करना होगा |

    Step 5 : अब आपको अपने  एरिय / क्षेत्र को सेलेक्ट करेंगे |

    Step 6 : फिर आप सर्च करेंगे |

    Step 7 : अब आपके सामने aadhar card enrollment center के appointment का फॉर्म आ जायेगा |

     

     

    Step 8 : अब इस फॉर्म मे आपको अपनी ईमेल आईडी , राज्य, फ़ोन नंबर, शहर , near आधार सेन्टर की जानकारी दे आदि |

    Step 9 : तारीख और समय भी फिलup करे |

    Step 10 : अंत मे आपको " FIX APPOINTMENT " शो होगा उस पर क्लिक कर दीजिये , अब आपकी aapointment निश्चित ही तय हो गयी है |

     

     

    How to Enroll for Aadhar Card  / New Aadhar Card Apply Offline ( आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें )

    आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें:

    आधार प्राप्त करने के लिए या आधार के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपनी पहचान और पते के प्रमाण के कुछ दस्तावेजों के साथ नजदीक के आधार नामांकन के लिए अधिकत आधार एनरोलमेंट केंद्र / ई-मित्र (Aadhaar enrolment center/cMitra) के पास जाने की आवश्यकता है। पूरी क्रया को निम्नलिखित बिंदुओं में स्पष्ट किया गया है :- 


    ☛ अपने निवास और पहचान से सम्बंधित दस्तावेज (Onginal या self-arrested फोटोकॉपी) को आधार नामाकन फॉर्म के साथ किसी नजदीकी अधिकृत आधार नामांकन केंद्र पर ले जाएं या आप भारत में कहीं भी UIDAI द्वारा अधिकृत नामांकन शिविर में जा सकते हैं।


    ☛ नामांकन केंद्र पर अधिकारियों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापित किये जायेंगे।



    ☛नामाकनकर्ता या ऑपरेटर आपके विवरण (details) को enter करेगा और आपको डेटा जांचने (verify) के लिए कहेगा।


    ☛ फिर आपको फिंगरप्रिंट्स और आईरिस स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा।


    ☛ उसके बाद आपकी तस्वीर (फोटोग्राफ) ली जाएगी।


    ☛ ऑपरेटर या नामांकनकर्ता स्वयं के फिंगरप्रिंट के साथ साइन ऑफ (sign-off) करेंगे।


    ☛ एनरोलमेंट (enrolment) संख्या और अन्य विवरण (details) के साथ आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप (acknowledgement slip) की प्रिंट दी जायेगी | यहाँ आपका आधार संख्या प्राप्त करने का कार्य पूर्ण होता है।




    adhar card update| aadhar card update online | uidai aadhar update

     आधार अपडेशन (Aadhaar Updation)

    UIDAI उपयोगकर्ताओं (users) की सुविधा के लिए कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। आप अपना आधार कार्ड विवरण (details) निम के माध्यम से संशोधित कर सकते हैं.


    ☛ ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट  (Online method): आप UIDAI के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल (https://uidai.gov.in) पर अपने अकाउंट को कुछ सिम्पल स्टेप्स का अनुसरण कर access कर सकते है एवं अपने डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।

     

    ☛ ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट ( Offline Method ) : आप अपडेट किये गये विवरण ( details ) को डाक सेवा का उपयोग कर UIDAI को भेज सकते है |


    ऑनलाइन विधि का उपयोग करके आधार विवरण अपडेट करें (Update Aadhaar Details using Online Method) :

    UIDAI ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है जहां आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय अपने डिटेल्स को आसानी से संशोधित कर सकते हैं। आप UIDAI पोर्टल (https://uidai.gov.in) पर जा सकते हैं और पंजीकृत मोबाइल नंबर (registered mobile number) का उपयोग कर लॉग इन कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल पर एक OTP नंबर प्राप्त करेंगे जो आपको लॉग इन करने में सहायता करेगा। निम्न चरणों का उपयोग कर आप ऑनलाइन विधि से अपना विवरण (details) अपडेट कर सकते हैं:



    ➤ सबसे पहले आधिकारिक आधार कार्ड अपडेट पोर्टल (official Aadhaar Card update portal) पर जाएं।


    इसके उपरांत Update Aadhaar Data button पर क्लिक करें।


    यह आपको Aadhaar Self Service Portal पर ले जाएगा। इस पोर्टल पर आपकी डिटेल्स को संशोधित करने की पूरी जानकारी और उसका प्रोसेस समझाया गया है। आप सही विकल्प का उपयोग और प्रोसेस का स्टेप बाई स्टेप पालन कर अपने विवरण (Name, Gender, DOB, Address, Mobile और email) को अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन विवरण अपडेट करने के लिए आपको पोर्टल पर बताए अनुसार supporting दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स) को स्कैन और अपलोड करना होगा। अपलोड किए गए दस्तावेजों को self-signed / attested होना चाहिए। दस्तावेज़ पीडीएफ (PDF), माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft word) या इमेज (Image) प्रारूप में हो सकते हैं। एक बार सबमिट होने पर आपको स्क्रीन पर एवं मोबाइल पर एक अपडेट अनुरोध संख्या (Update Request Number - URN) के साथ एक confirmation message मिलेगा। इस URN का इस्तेमाल कर आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस का पता लगा सकते है।

     


    Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare ( आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे ) :-

    बैंक खाते के साथ आधार कैसे लिंक करें (How to link Aadhaar with Bank Account) यह दो तरीकों से किया जा सकता है:


    Net Banking का उपयोग करके ऑनलाइन आधार विवरण अपडेट करना |

     

     

      आवेदन पत्र भरना और स्वयं बैंक में जमा करना।

     

     

     आधार विवरण को ऑनलाइन अपडेट करना (Net Banking का उपयोग कर) :

    इसके लिए यह आवश्यक है कि आपने अपने बैंक से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा (internet banking facility) प्राप्त कर रखी हो । जब आप अपने क्रेडेंशियल्स (credentials) का उपयोग करके अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करते हैं, तो आप Update Aadhaar Card Details या Aadhaar Card Seeding का विकल्प देख पाएंगे। आप इस पर क्लिक करें और 12 अंकों का आधार नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपकी details मिलने या (match) होने पर यह लिंकिंग (linking) तुरन्त हो जाएगी अन्यथा यह ऑफ़लाइन होगा। ऑफ़लाइन पद्धति में, बैंक अधिकारी आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को सत्यापित करेंगे और एक बार सत्यापित करने के बाद आपके बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक (link) कर दिया जाएगा। लिंकिंग (linking) होने पर आपको email या अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर या SMS द्वारा सूचित किया जाएगा ।

     

     

    Aadhar Card Safety Tips / How Can I Protect My Adhar Card :-


    आधार के बारे में सुरक्षा सम्बंधित आशंकाए (Safety concerns around Aadhaar)

    आधार को व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है और सरकार कई वित्तीय समावेशन योजनाओं (financial inclusion scheme) में आधार का उपयोग करके कई लाभों (benefits) को इसके साथ जोड़ रही है। एक उपभोक्ता (consumer) होने के नाते आपको अपने आधार डिटेल्स को शेयर करते वास्त निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखना आवश्यक है: 

    आपको अपने आधार कार्ड नंबर या उसकी कॉपी (printed copy) को हर किसी के साथ शेयर (share) नहीं करना चाहिए।

    अगर आपको शेयर (share) करने की जरूरत है तो यह सुनिश्चित करें कि आप copy / document को स्व-प्रमाणित (self-attest) करें तथा इसपर तिथि (date) और उद्देश्य (purpose) अवश्य अंकित करें, इससे इसका दुरुपयोग होने से बचेगा।

    कई स्थितियों में आपको आधार ऑनलाइन शेयर (share) करने की आवश्यकता होगी, जहां आपको स्व-प्रमाणित तथा उद्देश्य अंकित करने का अवसर नही मिल पायेगा। ऐसी परिस्थितियों में आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि वो वेबसाइट पोर्टल/ एसएमएस (SMS) जहां आप अपने आधार डिटेल्स को शेयर कर रहे हैं. एक विश्वसनीय स्रोत (जैसे कि legitimate website of your Bank, Income tax वेबसाइट आदि) है।

    अंत में, यदि आप को लगता है कि दुरुपयोग किया गया है, तो आप कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।



    E Aadhar Card Download Kaise Kare 2022: ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022 -

    online aadhar card download kaise kare -

     इसके तीन तरीके है जिससे आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो ;-

    ➤ एनरोलमेंट नंबर के द्वारा ( BY Enroll No.)

    ➤ आधार कार्ड नंबर के द्वारा ( BY Aadhar Card No.)

    ➤ वर्चुअल आईडी के द्वारा ( BY Virtual ID )


    e आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022 : 

    आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें :

    ➤ सबसे पहले आपको UIDAI की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |

    ➤फिर वह पर जान के बाद आपको वहा गियर मेनू मे गेट आधार आप्शन शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है |

    ➤ फिर वहा Download Aadhar दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये |

    ➤ फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , वहा पर आपको download electronic copy of your aadhar पर क्लिक कीजिये |

    ➤ वहा पर I Have पर क्लिक कीजिये |

    ➤ वहा पर 12 आधार नंबर फिल कीजिये |   

    ➤ फिर I want a masked Aadhaar पर क्लिक करके captcha कोड डालिए फिर सेंड otp पर क्लिक कीजिये|

    उसके बाद आपके registerd मोबाइल number पर OTP आएगा , use वहा भरिये |

    ➤ फिर वह वेरीफाई कर डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा| 

     

    एनरोलमेंट नो से आधार कार्ड डाउनलोड :

     

    ➤ सबसे पहले आपको UIDAI की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |

    ➤फिर वह पर जान के बाद आपको वहा गियर मेनू मे गेट आधार आप्शन शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है |

    ➤ फिर वहा Download Aadhar दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये |

    ➤ फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , वहा पर आपको download electronic copy of your aadhar पर क्लिक कीजिये |

    ➤ वहा पर I Have पर क्लिक कीजिये |

    ➤ वहा पर एनरोलमेंट नंबर फिल कीजिये |   

    ➤ फिर I want a masked Aadhaar पर क्लिक करके captcha कोड डालिए फिर सेंड OTP पर क्लिक कीजिये|

    उसके बाद आपके registerd मोबाइल number पर OTP आएगा , उसे वहा भरिये |

    ➤ फिर वह वेरीफाई कर डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा| 

     


    virtual id se aadhar card download : 

     

    ➤ सबसे पहले आपको UIDAI की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |

    ➤फिर वह पर जान के बाद आपको वहा गियर मेनू मे गेट आधार आप्शन शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है |

    ➤ फिर वहा Download Aadhar दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये |

    ➤ फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , वहा पर आपको download electronic copy of your aadhar पर क्लिक कीजिये |

    ➤ वहा पर I Have पर क्लिक कीजिये |

    ➤ वहा पर virtual id फिल कीजिये |   

    ➤ फिर I want a masked Aadhaar पर क्लिक करके captcha कोड डालिए फिर सेंड otp पर क्लिक कीजिये|

    उसके बाद आपके registerd मोबाइल number पर OTP आएगा , use वहा भरिये |

    ➤ फिर वह वेरीफाई कर डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा|

     

     

    आज आपने क्या सिखा ( निष्कर्ष ) :

    आज की पोस्ट मे आपने जाना की Aadhar Card Kya Hota Hai ,  आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाएं |How to make aadhar card |New Aadhar Card Apply Online ,आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज / aadhar card ke liye kya kya document chahiye, How to Enroll for Aadhar Card  / New Aadhar Card Apply Offline ( आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें) , adhar card update| aadhar card update online | uidai aadhar update, Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare| online आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022 | पोस्ट पसंद आई तो हो दोस्तों के साथ शेयर करे , धन्यवाद |

     

     






     

     

     


    Arjun Singh

    नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम अर्जुन सिंह है, मैं अभी बी.कॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं । मुझे लेख लिखना बहुत पसंद है इसलिय में ये ब्लॉग बनाया है, मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

    Previous Post Next Post