जिओ फ़ोन में टेलीग्राम कैसे चलाएं (jio phone me telegram kaise chalaye in hindi ) :
हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग ज्ञान का माध्यम पर। आज हम फिर से आपके लिए ज्ञान वर्धक या ट्रिक्स कहलो अथवा टिप्स , जो आपके लिए उपयोगी हो वही कंटेंट हम लेकर आए है।
तो दोस्तो आज का आर्टिकल हमारा किस पर है, उसका तो आपने टाइटल देख कर ही समझ गए होंगे। आज का हमारा आर्टिकल - जिओ फ़ोन में टेलीग्राम कैसे चलाएं इन हिंदी पर है।
हमारे प्रीवियस पोस्ट जिओ फोन में आईपीएल लाइव कैसे देखे वो आपने देखी होगी अथवा नहीं देखी हो तो आप लिंक पर क्लिक करके जाकर पड़ सकते है।
जब आप जिओ फोन में आईपीएल और वर्ल्ड कप लाइव देख सकते हो तो टेलीग्राम नहीं चला सकते क्या - अफकोष चला सकते हो। आज के समय में कुछ भी असम्भव नहीं है। अगर हम चाहे तो सब संभव है।
आज की इस समस्या का समाधान भी आपको हमारे ब्लॉग पर मिल जाएगी । आर्टिकल को एंड तक पढ़िएगा आपको मजा आ जायेगा।
जिओ फोन के बारे में ( About Jio Phone ) :
Jio Phone को जुलाई 2017, में रिलीज किया गया था। यह भारत का पहला कीपैड 4g phone था। जिसमे फ्रंट कैमरा, यूट्यूब, फेसबुक , व्हाट्सएप और जिओ टीवी आदि एंड्राइड ऐप्स सपोर्ट करते हैं। अर्थात एक सस्ता सुदर टिकाऊ और 4g फोन ।
यह भी पढिए :
JIO Phone Me Telegram Kaise Download Kare:
आइए जानते हैं कि जिओ फ़ोन में टेलीग्राम कैसे चलाएं - इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
Step 1: दोस्तो सबसे पहले आपको आपके जिओ फोन में इंटरनेट ऑन कर लेना है और फिर गूगल ओपन करना है।
Step 2: फिर दोस्तो आपको गूगल के सर्च इंजन में Telegram web 🔎 सर्च करना है।
Step 3: टॉप फर्स्ट पर आपको जो साइट मिलेगी आपको उसी साइट टेलीग्राम वेब.com पर क्लिक करना होगा। जैसा इमेज में दिखाया गया है ।
Step 4: फिर आपको साइट में पहुंचे के बाद वह आपको country सलेक्ट करनी होगी जैसा इमेज में बताया गया है।
Step 5: country's सेलेक्ट करने के बाद आपको वहा फोन नंबर डालने होंगे जैसा इमेज में दिखाया गया है।
Step 6: फोन नंबर फिल करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा।
Step 7: नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके जिओ फ़ोन में टेलीग्राम शुरू हो जाएगा ।
Step 8 : इस प्रकार आप जिओ फ़ोन में टेलीग्राम चला सकते हो और उसमे जाकर अपना चैनल बना सकते हो जिसे आप। पब्लिक या प्राइवेट रख सकते हो।
आपने क्या सीखा (निष्कर्ष) :
आज आपने सीखा की - जिओ फ़ोन में टेलीग्राम कैसे चलाएं (jio phone me telegram kaise chalaye in hindi ) समझने में बहुत आसान। आशा है कि आपको आर्टिकल (पोस्ट) पसंद आयी होंगी। तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । और मास्क 😷 लगाए और दो गज की दूरी बनाए रखे - धन्यवाद !