Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe 2022 Live Free Me || jio phone me ipl kaise dekhe 2022

     Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe 2022 Live :

    TATA IPL Live Kaise Dekhe 2022







    नमस्कार दोस्तो ,स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग - ज्ञान का माध्यम  पर । आज का हमारा आर्टिकल जियो फोन में लाइव आईपीएल 2022 कैसे देखे फी में   । इसका समाधान आपको हमारे इस ब्लॉग में मिल जाएगा।   

    ipl 2022 live kaise dekhe free mein 

    Jio Phone की जब भी बात आती है तब हमारे दिमाग में यही आता है कि क्या हम इसमें लाइव आईपीएल देख सकते हैं तो इसका एक ही जवाब है - YES । हा हम आईपीएल को लाइव देख सकते हैं जिओ फोन में।


    Jio Phone को जुलाई 2017, में रिलीज किया गया था। यह भारत का पहला कीपैड 4g phone था। जिसमे फ्रंट कैमरा, यूट्यूब, फेसबुक , व्हाट्सएप और जिओ टीवी आदि एंड्राइड ऐप्स सपोर्ट करते हैं।


    jio phone me 2022 ka ipl kaise dekh :

    इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    1. Jio Tv पर IPL 2022 Live कैसे देखे:


    जियो टीवी पर भी लाइव आईपीएल देखने का तरीका बहुत अच्छा है। जियो टीवी जियो के फोन में उपलब्ध होता हैं। तो आप जियो के फोन में भी लाइव ipl मैच देख सकते हो। 

    Step 1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल में JIO TV App डाउनलोेड kar लीजिए।फिर जियो टीवी को ओपन करे।

    Step 2. इसके बाद मेनू में स्पोर्ट्स को सलेक्ट करके उसे ओपन करे।

    Step 3.यहां आपके सामने उस दिन का लाइव IPL मैच दिखने लगेगा।

    Step 4.और वहां पर बाकी दिनों के भी आईपीएल के वीडियो होंगे जिन्हें भी आप देख सकते हो।


    2. जिओ फोन में Hotstar पर आईपीएल कैसे देखें :


    Step 1. मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में jio store से Hotstar App डाउनलोेड करना होगा।

    Step 2. App डाउनलोड करने के बाद आपको वह app ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपको वहां पर Sports>>Circket ऑप्शन को सेलेटक्ट करना होगा।

    Step 3.उसके बाद आपके सामने सभी दिन के मैच और जो मैच लाइव चल रहा होगा वोह show होंगे।

    Step 4.Live cricket match पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर लाइव मैच शुरू हों जाएगा।


    3.Google Search Or Google Chrome Se IPL 2022 Live Kaise Dekhe: 


    सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में गूगल सर्च अथवा Google Chrome को ओपन करना होगा , और उसमे आपको IPL 2022 Live 🔍 सर्च करना होगा, सर्च करते ही आपके सामने लाइव circket मैच का वीडियो या बटन शो होगा जिस पर क्लिक करके आप आईपीएल live देख सकते हैं। Google Search से आप आईपीएल के लाइव स्कोर पता कर सकते है ।

    Arjun Singh

    नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम अर्जुन सिंह है, मैं अभी बी.कॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं । मुझे लेख लिखना बहुत पसंद है इसलिय में ये ब्लॉग बनाया है, मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

    Previous Post Next Post