हेलिना: एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल - Helina Missile in Hindi

 हेलिना: एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल

Helina missile, india, Ladakh, DRDO,

 

 

Helina Missile UPSC in Hindi

 ➤ हाल ही में भारत द्वारा पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अनुसार, यह विश्व के सबसे अछे एंटी-टैंक हथियारों में से एक है।

 
 ➤ हेलिना को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL), हैदराबाद द्वारा DRDO के मिसाइल और सामरिक प्रणाली क्लस्टर के तहत विकसित किया गया है।

 
 ➤  इसकी अधिकतम सीमा सात किलोमीटर है और इसे एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर के हथियारयुक्त संस्करण के एकीकरण हेतु डिज़ाइन और विकसित किया गया है। इसे सेना एवं वायु सेना दोनों में हेलिकॉप्टरों के साथ एकीकरण के लिये विकसित किया है।

 
 ➤  हेलिना के वायु सेना संस्करण को 'ध्रुवस्त्र' के रूप में भी जाना जाता है। हेलिना डायरेक्ट हिट मोड (Hit Mode) के साथ-साथ टॉप अटैक मोड (Top Attack Mode) दोनों को लक्ष्य बना सकती है।

Arjun Singh

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम अर्जुन सिंह है, मैं अभी बी.कॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं । मुझे लेख लिखना बहुत पसंद है इसलिय में ये ब्लॉग बनाया है, मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

Previous Post Next Post