Free me website kaise banaye in hindi 2022 ।। Mobile Se Website Kaise Banaye 2022

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर 🙏🏻🙏🏻।

आजकल के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है उसकी खुद को एक वेबसाइट हो ओर वह उससे पैसे कमा सके , ये फिर वो उस वेबसाइट के जरिए नॉलेज फूल कंटेंट लोगो तक पहुंचना चाहता है। और वो ऑनलाइन स्टोर भी खोल सके ऐसी वेबसाइट बनाना चाहता है।

परन्तु हर कोई व्यक्ति डोमेन लेकर या हाई कोस्टली वेबसाइट  नहीं ले सकता है । 

Free me website kaise banaye


इसलिए आज में इसका समाधान कहालो या ऐसी जगह जहां से आप बिल्कुल फ्री वेबसाइट बना सके ऐसी जगह बताने जा रहा हूं। आइए तो जानते है लेकिन अगर आपने हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं किया हो तो पहले आप सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे आप सबसे पहले हमारे आर्टिकल्स प्राप्त कर सके ।

यहां कुछ निम्न तरीके दिए है जहा से आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं:-

1. सबसे पहला तरीका है जो बहुत विश्व प्रख्यात प्लेटफॉर्म है और वो है - Blogging । ब्लॉगर एक चिट्ठा होस्टिंग सेवा है जो गूगल ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, व जिसके द्वारा ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग शीघ्र ही बना सकते हैं। इसकी मदद से डोमेन नेम और होस्टिंग जब तक ब्लॉगर चाहे निःशुल्क उपलब्ध रहती है। गूगल के एडसेंस कार्यक्रम के द्वारा ब्लोगर्स अपने ब्लॉग से आय भी कर सकते हैं।

2. दूसरा तरीका है जो भी विश्व प्रख्यात और उपयोग में लाया जाने वाला है जिसका नाम WordPress । WordPress में आप ब्लॉग लिख सकते हो। और यहां आप अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करके अपना सामान बेच सकते हो।

3. तीसरा तरीका है जो भी बहुत उपयोगी हो सकता है आपके लिए - wix.com। यहां खुद की पसंदीदा मोबाइल फ्रेंड्ली यह उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन ड्रैग और ड्रॉप टूल्स के उपयोग के माध्यम से एचटीएमएल 5 वेबसाइट और मोबाइल साइट बनाने की अनुमति देता है।

4. चोथा तरीका है Weebly - यहां से भी आप फ्री वेबसाइट क्रिएट कर सकते है। वीबली एक वेब होस्टिंग सेवा है इसकी मदद से तृतीय वर्ग की वेबसाइटें बनाई जाती है। 


तो दोस्तो वैसे तो और भी तरीके है जहां से आप फ्री को वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन जो ये ऑप्शन दिए गए हैं यह Top Free Website Builder है ।


अगर आपको आर्टिकल्स पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो , रिलेटिव के साथ ये आर्टिकल शेयर करें। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻




Arjun Singh

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम अर्जुन सिंह है, मैं अभी बी.कॉम से ग्रेजुएशन कर रहा हूं । मुझे लेख लिखना बहुत पसंद है इसलिय में ये ब्लॉग बनाया है, मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

Previous Post Next Post